रविवार, 24 मई 2020

ऑस्ट्रेलियन संशोधकों का 44.2 TBPS की डेटा स्पीड हांसिल करने का दावा

प्रस्तुतकर्ता Jitendra Indave
  broadband-internet-speed-australia
इंटरनेट स्पीड के मामले में एक और जानकारी सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया की RMIT और उनके सहयोगियों ने मिल कर 44.2 tbsp की इंटरनेट स्पीड हासिल की है। यह रफ्तार इतनी तेज है कि 1000 हाई डेफिनेशन की वीडियो 1 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड किए जा सकते है। कुछ दिनों पहले खबर यह भी नहीं निकल कर आई थी कि नोकिआ ने 5G तकनीक में आज तक की सबसे तेज 4.7 Gbps गति हासिल की है। इन दोनों घटनाओं से लगता है कि जैसे कौन रफ़्तार के मामले में सबसे आगे निकल सकता है और इनमें प्रतिस्पर्धा चल रही हो ।
ऑफ कॉम के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में औसतन इंटरनेट स्पीड 64 mbps है। जो की अभी के इंटरनेट स्पीड के मुकाबले में काफी कम है। संशोधकोंने माइक्रो-कॉम्ब नाम की तकनीक से इस कारनामे को अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया में औसतन इंटरनेट स्पीड 11 एमबीपीएस प्रति सेकेंड है। इस रिसर्च में शामिल डॉ बिल का कहना है कि आज नेटफ्लिक्स से लेकर self-driving वाली कार सभी को इंटरनेट की आवश्यकता है इनकी जरूरत को पूरा करने के लिए हमें इंटरनेट के स्ट्रक्चर में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि यह टेक्नालॉजी ऐसी है जिसके लिए नया इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होगी और हाल में कार्यरत इन्फ्रास्ट्रक्चर में वह फीट हो सकती है।हमने इस तरह के टेक्नोलॉजी विकसित की है जिसको भविष्य की जरूरत के हिसाब से उसकी क्षमता बधाई जा सकती है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें